सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के नागल क्षेत्र के मेन बाजार में जेबकतरे ने एक ज्वैलर्स की दुकान पर बुजुर्ग किसान की जेब से 50 हजार रूपए उड़ा लिए। नगदी साफ करते युवक की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि डंघेड़ा निवासी करीब 63 वर्षीय किसान अनिल त्यागी अपने पुत्र मयंक त्यागी के साथ बेटे के लिए सोने की अंगूठी खरीदने मेन बाजार स्थित साधना ज्वैलर्स पर गया था। इसी दौरान एक युवक भी दुकान में घुसा और उनके पास बैठ गया। इस बीच उसने किसान की जेब में पड़ी नकदी साफ कर दी और वहां से रफूचक्कर हो गया। कुछ देर बाद उक्त किसान भी ज्वैलर्स से मोल भाव न बनने के चलते चला गया।
कुछ दूर जाकर किसान का हाथ जेब पर गया तो उसके होश उड़ गए। वह बेटे के साथ ज्वैलर्स की दुकान पर वापस आया तथा रुपयों के बारे में पूछताछ की। ज्वैलर्स ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि बराबर में बैठा युवक जेब से नगदी साफ कर वहां से रफूचक्कर हो गया है। पीड़ित किसान अनिल त्यागी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जेबकतरे की तलाश में जुटी है।