Sunday, April 27, 2025

सहारनपुर में पुलिस ने फर्जी प्रपत्रों के जरिए पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए चार अभ्यर्थी पकडे

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने फर्जी प्रपत्रों के जरिए पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए दो अभ्यर्थी पकड़े हैं। इन्होंने दस्तावेजों में अपनी उम्र कम दिखा रही थी। इसी तरह जनपद की कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने भी ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कमेला रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के बायोमेट्रिक हेड ने पुलिस को सूचना दी कि एक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक चेकिंग के दौरान जन्मतिथि के प्रपत्रों में अंतर आ रहा है। सूचना पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

 

 

[irp cats=”24”]

आरोपी प्रभात तोमर निवासी तोमर मार्केट किशनपुर बिराल जनपद बागपत के प्रपत्रों को चेक किया तो प्रवेश पत्र में दर्शायी गई जन्मतिथि और आधार कार्ड में अंकित तिथि में अंतर मिला है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी जन्मतिथि एक फरवरी 1992 है। उसने वर्ष 2007 में हाईस्कूल जीएस इंटर बागपत से पास की थी। नौकरी की उम्र निकल चुकी थी। इसलिए पुन: 2019 में बदली जन्मतिथि के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।

 

 

 

इसी आधार पर उसने पुलिस भर्ती का फार्म भरा था। बायोमेट्रिक हाजिरी के दौरान परीक्षा देने से पकड़ा गया। इसी तरह राजकीय इंटर कॉलेज से जितेंद्र सिंह निवासी जरीहा मोहल्ला राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान को पकड़ा गया। इसकी भी नौकरी पाने की उम्र निकल चुकी थी। उसने भी आधार कार्ड अपडेट कराते हुए अपनी जन्मतिथि बदली। इसी आधार पर पुलिस भर्ती परीक्षा का फार्म भरा था। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने गिल कॉलोनी स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए प्रशांत कुमार निवासी मैनापुथी थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को पकड़ा है।

 

 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी जन्मतिथि 15 जून 1996 है। नौकरी की उम्र निकल चुकी है। उसने जन्मतिथि बदलकर नौकरी पाने को उसने वर्ष 2021 में हाईस्कूल और 2023 में प्राइवेट इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके साथ ही उसने अपना नाम परमजीत रख लिया था, लेकिन परीक्षा देने से पूर्व वह पकड़ा गया। इसके अलावा इसी केंद्र से सतीश निवासी बुलंदशहर भी प्रपत्रों में जन्मतिथि बदलवाकर धोखे से परीक्षा देने आया था, लेकिन बायोमैट्रिक चेकिंग के दौरान वह भी पकड़ा गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय