Saturday, May 18, 2024

सहारनपुर में राजस्व और आबकारी विभाग ने 30 शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग को लेकर की चेकिंग 

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। राजस्व और आबकारी विभाग ने 30 शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग को लेकर चेकिंग की। उप आबकारी आयुक्त शैलेंद्र कुमार रॉय और जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया। उप आबकारी आयुक्त ने बताया कि 28 ठेकों पर अंकित मूल्य के हिसाब से शराब बिकती हुई मिली।

वजीर कॉलोनी स्थित ठेके पर अंकित मूल्य से 10 रुपये अधिक सेल्समैन ले रहा था। इसी तरह लिंक रोड स्थित शराब के ठेके पर भी अंकित मूल्य से अधिक पैसे लेते हुए सेल्समैन पाया गया, जिनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही दुकान स्वामियों को भी नोटिस भेजा गया। कार्रवाई के दौरान 40 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई। टीम में राजस्व विभाग से संग्रह अमीन सुधीर ठाकुर, जसवंत, नितिन गुप्ता, धनपाल, दिनेश सैनी, अरविंद कुमार, रविंद्र, बिजेंद्र शर्मा, आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय