Friday, January 17, 2025

सहारनपुर में वरिष्ठ नागरिकों को मेरी माटी, मेरा देश अभियान के पंच प्रणों की शपथ दिलायी

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के महिला विंग द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित स्वतंत्रता का अमृतोत्सव कार्यक्रम में मेरी माटी, मेरा देश अभियान से जुडे पंच प्रणो की शपथ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ली गयी। इस दौरान महिला सदस्यों द्वारा राष्ट्रप्रेम से ओत प्रोत गीत, कविताओं आदि की प्रस्तुतियां भी दी गयी।

संस्था कार्यालय, प्रताप मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मुख्य अतिथि एडीएमई डॉ.अर्चना द्विवेदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. अर्चना द्विवेदी ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष में भारत सरकार द्वारा निर्धारित मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इस अभियान में माटी का अर्थ केवल माटी नही अपितु माटी का अर्थ भूमि से है जिस पर कुछ बीज यदि डाले जाये तो वह हमे बहुत कुछ वापस लौटाती है।

इस प्रकार हम सभी को भी देश के लिये अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। उन्होने परिवारों में वरिष्ठ नागरिकों के महत्व पर बोलते हुए कहा कि बच्चे तभी तक बच्चे होते हैं, जब तक उनके बडे उनके सर पर रहते हैं, बुजुर्गाे के चले जाने के पश्चात हमारी पहचान बच्चों के रूप में न होकर बडों में होने लगती है। आज की युवा पीढी को वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिल जुल कर रहना चाहिए तथा उनसे सीखना चाहिए। उन्होने कहा कि वर्तमान समय आधुनिकता का समय है तथा बहुत सी परम्पराओं का समय के साथ बदलना अनिवार्य था। परन्तु हमे कुछ परम्पराओं को भी अपने जीवन में शामिल करना चाहिए, जो हमें अपनी संस्कृति से बांध कर रखती हैं।

विशिष्ट अतिथि एसडीएम श्वेता पाण्डे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के मध्य आकर वह हर्ष का अनुभव कर रही हैं एवं एक कहावत सुनी थी की बच्चे और बुढे एक समान होते हैं आज यहंा आकर देख भी लिया है। देश ने आजादी के बाद से बहुत से उतार चढाव देखें हैं जिनके साक्षी कई वरिष्ठ नागरिक हैं। वरिष्ठ नागरिक के अनुभवों से यदि युवा वर्ग सीख लेता है, तो वह कई प्रकार की गलतियां करने से बच सकतें हैं। संस्थापक केएल अरोडा ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को मेरी माटी, मेरा देश अभियान के पंच प्रणों की शपथ दिलायी।

उन्होने कहा कि महिला विंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हमारी नारी शक्ति ने बढ-चढ कर भाग लिया है, आगामी कार्यक्रमों में हर घर तिरंगा अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में संयोजिका नीलम ग्रोवर, संचालिका परमजीत बोपाराय, रजनीश गुप्ता, मीनू विज, सुषमा रामपाल, बेबी वर्मा, बलबीर कौर चन्नी, अमरजीत कौर, अमिता तलूजा, विम्मी मदान, प्रवीण मोंगा, ऊषा शर्मा, गुरदीप सिंह बवेजा आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। सर्वश्री आरके जैन, मण्डल अध्यक्ष, हरजीत सिंह, अध्यक्ष, सुरेन्द्र लूथरा, महासचिव, सुरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष, प्रेम नाथ छोकरा, डा. पीके शर्मा, केएल दावडा, हरीश आहूजा, रामेश्वर प्रसाद, यशपाल मलिक, सुनिता मलिक, बृजमोहन सिंघल, केएल ग्रोवर, सुरेश ग्रोवर, पुष्पा सचदेवा, दलजीत कौर, सुरिन्दर दुआ, रंजन गुप्ता, अनिल तलूजा, कैप्टन टीएस चन्नी, रविन्दर सिंह जौरा, भूपेन्द्र मोंगा, सुरेश कालडा, केडी गौतम, मूलचंद आनंद, राजेश्वर बंधु, मधुर शर्मा, लोकेश मलिक, पूजा मलिक, आरके हाण्डा, जनेश्वर प्रसाद, रामबीर सिंह, प्रवीण अहूजा, सुषमा चढ्ढा, राकेश कुमार शर्मा, रमेश मेंहदीरत्ता, राजपाल सिंह, अशोक कुमार शर्मा, किरण कौर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!