सहारनपुर (नकुड़)। एंटी करप्शन टीम ने किसान से पांच हजार की रिश्वत लेते सर्वे लेखपाल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी लेखपाल ने विरासत दर्ज कराने की एवज में किसान से दस हजार की रिश्वत मांगी। गंगोह के गांव कुंडा खुर्द निवासी किसान आलिम ने बताया कि दो अप्रैल को उनके दादा मंगता की मृत्यु हो गई थी। किसान ने बताया कि तीन दिन पूर्व उन्होंने विरासत दर्ज कराने के लिए सर्वे सर्किल में नियुक्त लेखपाल अनुज प्रताप सिंह से संपर्क किया।
आरोप लगाया कि सर्वे लेखपाल ने इस काम के लिए उससे दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी लेखपाल ने पांच हजार रुपये कागजों के साथ और बाकी के पांच हजार रुपये काम होने के बाद देने की बात कही। किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम सहारनपुर से की। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रुपयों पर केमिकल लगाकर दिए। वह सर्वे लेखपाल के कार्यालय में रुपये देने पहुंचा तो टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ दबोच लिया।
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
टीम पकड़े गए लेखपाल को कोतवाली लेकर पहुंची। एंटी करप्शन टीम प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए लेखपाल जनपद मिर्जापुर की तहसील लालगंज के गांव मंझगवा का रहने वाला है। वर्ष 2018 से नकुड़ तहसील में तैनात है।