प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आदर्श ने अपने स्कूल के दोस्त दीपक के साथ मिलकर महिलाओं से ठगी का यह खेल रचा था। दीपक ही पूरे खेल का मास्टर माइंड है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से ठगी के 2.50 लाख रुपये बरामद किए हैं, जबकि 2.10 लाख रुपये खाते में फ्रीज कराए गए है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश भी कर रही है। बता दे कि छह अगस्त को सहारनपुर जनपद के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एशियन इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी बनाकर पांच हजार से अधिक महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया था। दो किलो ऊन के बदले महिलाओं से 2400 रुपये लिए गए थे। इस तरह करोड़ों रुपये ठग लिए गए।
इस मामले में थाना सदर बाजार की एक टीम बिहार भेजी गई थी। जहां से पुलिस टीम ने आदर्श कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गांव छोटी चक जमालपुर थाना गोगरी जिला खगड़िया को गिरफ्तार किया है।पूछताछ के दौरान आरोपी आदर्श ने महिलाओं से ठगी करना स्वीकार किया। आदर्श ने पुलिस को बताया कि उसने ग्रेजुएशन कर रखी है। गांव का दीपक उर्फ सोनू उर्फ कन्हैया पुत्र विजय उर्फ पप्पू साथ-साथ पढ़ते थे। जो इसका मुख्य आरोपी है।
आरोपी आदर्श की दो बहनें हैं, जिनकी शादी में काफी रुपया खर्च हुआ था। उसे जमीन भी बेचनी पड़ी थी। इस दौरान दीपक के साथ मिलकर ठगी की योजना तैयार की। दीपक जहां पर भी जाता था वहां फर्जी आइडी दिखाकर कमरा लेता था। फर्जी तरीके से खोली गई कंपनी के एग्रीमेंट भी दीपक ने एक अन्य साथी विनोद के नाम पर कराया था। आरोपी आदर्श का जीजा ऋतिक मोहर पोदार पुत्र संजय मोहन पोदार और बहन सभ्यता निवासी बदरपुर दिल्ली दीपक को पहले से ही जानते थे। बताया जा रहा है कि उन्हें भी ठगी के खेल की पूरी जानकारी थी।