सहारनपुर (चिलकाना)। सहारनपुर जनपद के चिलकाना थाना क्षेत्र के ग्राम दुमझेड़ा निवासी फुरकान पुत्र इरफान को अदालत ने जिलाबदर घोषित किया है। थाना चिलकाना प्रभारी विनय कुमार शर्मा ने गांव में पहुंचकर आरोपी के मकान पर नोटिस चस्पा कर मुनादी करवाई। आज पुलिस टीम ग्राम दुमझेड़ा पहुंची। थाना प्रभारी विनय शर्मा ने
जिलाबदर आरोपी फुरकान पुत्र इरफान के मकान पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी को न्यायालय द्वारा जिला बदर घोषित कर दिया गया है। यदि आरोपी फुरकान समस्त जिले में किसी भी व्यक्ति को कहीं पर भी दिखाई देता है। तुरन्त पुलिस को सूचित करें।
[irp cats=”24”]
आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसएसआई रविन्द्र सिंह, एसआई सुरेश कुमार, कांस्टेबल पुनित आदि मौजूद रहे।