सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ले से युवक युवती को लेकर फरार हो गया था जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाना सदर बाजार में की थी जिसे लेकर आज परिजन थाना सदर बाजार से निकल रहे थे तभी उनकी नजर उस युवक पर पड़ी जो उनकी लड़की को लेकर फरार हुआ था। उसी दौरान युवती के परिजन उसको पकड़ कर मारपीट करते हुए थाने ले गए।
परिजनों का कहना है कि उनकी लड़की नाबालिक है और यह युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है जो कि नशे का आदी है और युवक-युवती दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं।