सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना तीतरों के गांव धानवा में खेत की डोल काटने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें एक व्यक्ति को गम्भीर चोट आई हैं।
झगड़े में घायल हुए व्यक्ति के भाई दिलनवाब का कहना है कि झगड़े के बाद उसे और उसके भाई को फैसले के बहाने बुलाकर लाठी-डंडो से हमला किया गया। जिसमें उसके भाई के सिर में काफी चोट आई है।
घायल को लेकर परिजन तीतरों थाने पहुंचे। जहां से घायल को गंगोह सीएचसी भेजा गया।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रोहित वालिया ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।