मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधियों ने दो लोगों को करीब ढाई लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साइबर अपराधियों ने दो लोगों से ओटीपी की जानकारी लेकर दो लाख 53 हजार रुपये खाते से ट्रांसफर करा लिए। पीडि़तों ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
खालापार निवासी आदिल ने तहरीर देकर शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह बैंक से बोल रहा है, क्या लोन की आवश्यकता है। उन्होंने मना कर दिया। लेकिन कहा कि उनका एटीएम खो गया है। दूसरा बनवा दे। फोन करने वाले ने तुरंत ही ओटीपी भेजा। इस ओटीपी के बारे में उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति को जानकारी दे दी। इसके बाद उनके खाते से एक लाख इक्यावन हजार रुपये कट गए।
खालापार निवासी समी ने पुलिस को बताया कि एक्सिस बैंक का अधिकारी बताकर कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर फोन आया। उसने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड में कुछ खराबी आ रही है। दूसरा कार्ड बनाने के लिए जानकारी देनी होगी। उसके पास भेजे ओटीपी की जानकारी देने के बाद एक लाख दो हजार रुपये उनके खाते से ट्रांसफर कर लिए गए। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ओटीपी भेजकर अज्ञात हैकर ने खाते से हजारो साफ किये
मीरापुर। अज्ञात हैकर ने ओटीपी भेजकर एक युवक के खाते से हजारों रूपये साफ कर दिये। पीडित द्वारा अज्ञात हैकर के विरूद्ध आनलाईन रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सम्भलहेडा निवासी अमित पुत्र लाला ने बताया कि उसका खाता मीरापुर के पंजाब नेशनल बैंक में स्थित है।
28 अगस्त को उसके मोबाईल पर अज्ञात हैकर की काल आई तथा अमित को झांसे में लेकर हैकर ने उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर चालाकी से पता कर लिया। पीडित द्वारा ओटीपी बताते ही उसके खते से 14 हजार रूपये कट गये। रूपये कटने के बाद पीडित को ठगी का अहसास हुआ। पीडित ने गुरूवार को अज्ञात हैकर के विरूद्ध आनलाईन रिपोर्ट दर्ज करा दी है।