सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद कस्बा व थाना गंगोह क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने दुकान के शटर को नीचे से उखाड़ कर दुकान में रखा लैपटॉप, नगदी और अन्य सामान चुरा लिया और फरार हो गए।
दुकान स्वामी तौफीक पुत्र शफीक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह प्रतिदिन की तरह आज सुबह करीब 7:30 बजे करीब अपनी दुकान पर आया तो उसकी दुकान का शटर नीचे की साइड से फटा हुआ और ताले शटर में ज्यों के त्यों लगे हुए मिले।
[irp cats=”24”]
जैसे ही पीड़ित ने दुकान का शटर ऊपर उठाकर दुकान में प्रवेश किया तो देखा दुकान में रखा एक लैपटॉप, नगदी और अन्य सामान दुकान से गायब है। पीड़ित ने जब यह मंजर देखा तो उसके होश उड गए। पीड़ित ने उक्त घटना के संबंध में गंगोह थाने में तहरीर देकर चोरों का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है।