सहारनपुर (बडगांव)। स्कूटी सवार बदमाश ने बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे किसान से दस हजार की नकदी लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दल्हेड़ी निवासी किसान राजवीर सैनी ऊर्फ लाल्ला पुत्र दिलेराम कस्बे की एक बैंक शाखा से दस हजार निकाल कर घर वापस लौट रहा था।
किसान जैसे ही बड़गांव-नानौता मार्ग से उतरकर दल्हेड़ी मार्ग पर पहुंचा तो एक क्रेशर के समीप पीछे से आए स्कूटी सवार बदमाश ने किसान से दस हजार की नकदी लूट ली मौके से और फरार होने लगा। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाश को थाना नानौता क्षेत्र में कचराई पुल के समीप पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लूट की रकम बरामद करते हुए स्कूटी को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश तैय्यब पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मुहल्ला मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन थाना मंडी कोतवाली सहारनपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, नशीले पदार्थ की तस्करी आदि के मुकदमें पंजीकृत हैं।