Wednesday, January 15, 2025

संभल में इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने मुसलमानों से कहा- आम रास्तों पर ना पढ़ें नमाज

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल शहर के इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने अलविदा जुमा को लेकर मुसलमानों से अपील की है कि ईद को अमन और भाईचारे के साथ मनाएं। साथ ही उन्होंने मुस्लिमों से अपील की है कि ईद की नमाज़ आम रास्तों पर ना पढ़ें। मौलाना ने लोगों से अपने साथ-साथ देश और अपने शहर की तरक्की के लिए भी दुआ करने की अपील की है।

 

बता दें कि बीते दिनों संभल में मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी।

 

दरअसल, मस्जिद की 21 दुकानों के किराए को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। बाद में यह विवाद हिंसात्मक हो गया।

 

हालांकि, जिला प्रशासन ने बाद में मामले को संज्ञान में लेने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर स्थिति को काबू में कर लिया था।

 

पुलिस ने इस मारपीट में संलिप्त 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। इस मारपीट में 5 से 6 लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने इस बार जुमे की नमाज के दौरान जिले में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त कर लिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!