शामली। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों ने डीसीओ को ज्ञापन देकर 14 फरवरी तक का अल्टीमेंटम दिया है। उन्होने पिछले सत्र का भुगतान न होने पर मिल के अन्दर धरना देने की चेतावनी दी है।
अपर दोआब शुगर मिल की माली हालत खराब होने से जहां मिल के शेयर बिक चुके है वही गत वर्ष का बकाया भुगतान न मिलने से किसान परेशान है। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों ने डीसीओ शामली का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर करीब तीन महीने धरना प्रदर्शन किया था।
मिल प्रबंधकों द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद अभी तक पिछले सत्र का भुगतान नही दिया गया है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होने करीब 213 करोड के बकाया भुगतान को आगामी 14 फरवरी तक न कराये जाने पर 15 फरवरी से मिल के अन्दर गेस्ट हाउस पर धरना देने की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर संजीव शास्त्री, गुडडू झाल, धर्मेन्द्र सिंभालका, राजबीर मुखिया, अक्षय कुमार, रामपाल सिंह लिलौन आदि मौजूद रहे।