Monday, December 23, 2024

शामली में एआरटीओ की गाड़ी में अज्ञात युवकों ने लगा दी जीपीआरएस डिवाइस,वीडियो वायरल,एआरटीओ ने थाने पहुंचकर दी तहरीर 

शामली। जनपद में देर रात एआरटीओ की गाड़ी में अज्ञात लोगों द्वारा जीपीआरएस डिवाइई लगाए जाने मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एआरटीओ ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

दरअसल आपको बता दें कि जनपद के एआरटीओ की गाड़ी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी चालक बाबूराम चलाता है। बताया जाता है कि देर रात वह अपने घर के सामने गाड़ी खड़ी करके सोया हुआ था। इसी दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर स्विफ्ट गाड़ी में सवार दो अज्ञात लोगों ने आरटीओ की गाड़ी में जीपीआरएस डिवाइस लगा दी। वही एक अज्ञात लोगों द्वारा एआरटीओ की गाड़ी में जीपीआरएस डिवाइस लगाने की घटना वहा लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं। एआरटीओ की गाड़ी खड़ी हुई है और तेज रफ्तार तेज स्विफ्ट गाड़ी आती है। जिसमें एक युवक तेजी से आरटीओ की गाड़ी के पास पहुंचता है और नीचे बैठकर जीपीआरएस डिवाइड गाड़ी में लगा रहा है। और बाद में स्विफ्ट गाड़ी में बैठ कर फरार हो जाते है। वही इस बात की सूचना सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने एआरटीओ के चालक बाबूराम को दी।

सूचना मिलते ही चालक ने घटना की जानकारी एआरटीओ को दी। जानकारी मिलते ही एआरटीओ रोहित राजपूत ने थाना सदर कोतवाली पहुंचे औऱ पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज व गाड़ी में लगाई गई जीपीआरएस डिवाइस उपलब्ध करवाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की तलाशना शुरू कर दिया है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय