देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली में हुई नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे हत्यारोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि सास समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार बने हुए हैं।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
बता दें कि बीते दस दिन पूर्व गोपाली गांव में नवविवाहिता सादिया पत्नी सऊद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। महिला का शव कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ मिला था। जबकि उसका दुपट्टा पंखे से बंधा हुआ था। मृतका के गले में फंदे जैसे कुछ निशान भी थे। मौत की खबर मिलने पर रोते बिलखते पहुंचे सादिया के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था।
देश में खुलेंगे 85 नये केन्द्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
पुलिस ने मृतका के भाई शाहरुख की तहरीर पर पति सऊद, ससुर इंतेशार, सास गुलशाना, देवर हसीब और ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आज आरोपी ससुर को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।