गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने आठ लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया । पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
देश में खुलेंगे 85 नये केन्द्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
वृंदावन गार्डन निवासी आशीष ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। 10 दिन पहले ही उन्होंने साहिबाबाद के बांके बिहारी कुंज स्थित वृंदावन गार्डन में एक घर किराये पर लिया था। यहां वह पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे हैं। उनके बच्चों की ट्यूशन घर से करीब आधा किमी दूर है। शाम करीब 5ः10 बजे उनकी पत्नी कंचन बच्चों को ट्यूशन से वापस लाने गई थीं।
बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !
शाम छह बजे जब पत्नी वापस लौटीं तब घर के मुख्य दरवाजे पर लगा दोहरा ताला टूटा पड़ा था। अंदर अलमारी और बेड खुले पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। पत्नी की सूचना पर वह भी घर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। बताया कि चोर घर में रखे सोने की एक चेन, मंगलसूत्र, मटर माला, गले का हार, तीन जोड़ी कुंडल, दो कंगन, चार जोड़ी पायल, एक मांग टीका और सोने की की आठ अंगूठी चुरा ले गए।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि इलाके के अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच के लिए सर्विलांस टीम जुटी हुई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।