गाजियाबाद। विजय नगर वार्ड 58 एवं वार्ड 25 राठी रोड से शिवपुरी होते हुए विजय नगर बाईपास तक जल निकासी के लिए दो करोड़ 16 लाख की लागत से आरसीसी नाले के निर्माण का शिलान्यास महापौर सुनीता दयाल ने किया। एनएच 9 निर्माण के दौरान सड़क चौड़ीकरण किया गया था।
जिसमें शिवपुरी क्षेत्र नीचे पड़ गया था और वार्ड 58 और वार्ड 25 में स्थित कॉलोनियों के जल निकासी बन्द हो गयी थी। बरसात में जलभराव इस स्थिति में पहुंच गया कि लोगों के घरों में पानी भर जाता था। जिसको लेकर पार्षद देवनारायण एवं पार्षद कन्हैया लाल द्वारा महापौर सुनीता दयाल से नाला निर्माण के लिए आग्रह किया गया। जिसको लेकर महापौर ने चिन्ता जताते हुए 15वें वित्त आयोग की धनराशि दो करोड़ 16 लाख पास कराकर नाले के कार्य की निविदा कराई और आज नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। नाला निर्माण हो जाने से जल भराव की समस्या खत्म हो जाएगी। दोनों वार्डो के लाखों लोगो को इससे लाभ मिलेगा।
मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि जल भराव की स्थिति से पार्षदों ने अवगत कराया था। मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। जिसमें नाला निर्माण करना जरूरी था। इस दौरान पार्षद देव नारायण शर्मा, पार्षद कन्हैया लाल, पार्षद पूनम सिंह, पार्षद संतोष राणा, राजू त्रिपाठी, सहायक अभियंता श्याम सिंह,अवर अभियंता एसके सरोज और शिवपुरीवासी आदि उपस्थित रहे।