नई दिल्ली। लोकसभा में बीजेपी सांसद अमरपाल मौर्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को सीधे जनता द्वारा कराए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रणाली में बाहुबल और धनबल हावी हो जाता है, जिससे लोकतंत्र की मूल भावना प्रभावित होती है।
मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज
अमरपाल मौर्य ने लोकसभा में कहा कि जब देश में सांसद और विधायक का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाता है, तो जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का भी प्रत्यक्ष चुनाव होना चाहिए। इससे भ्रष्टाचार और धांधली की संभावनाएं कम होंगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी।
मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत
उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रणाली में पार्षदों और पंचायत सदस्यों के माध्यम से चुनाव कराया जाता है, जिसमें कई बार खरीद-फरोख्त और राजनीतिक दबाव का खेल देखने को मिलता है। सीधा चुनाव होने से जनता को सही प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा और स्थानीय शासन अधिक पारदर्शी होगा।
सांसद ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को पार्टी मंच पर भी उठाएंगे और सरकार से इस पर विचार करने की अपील करेंगे। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कई नेताओं और सामाजिक संगठनों ने इस सुझाव का समर्थन किया है और इसे लोकतंत्र को और मजबूत करने वाला कदम बताया है।