सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हाईवे पर बीती देर रात गांव नंदपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक जसबीर (43) पुत्र लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी रामपुर मनिहारान ले गए। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर- ट्राली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।