नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के बचाव में उतरे कांग्रेस सांसद उत्तम रेड्डी पर बिना जानकारी के टीएमसी सांसद का बचाव करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सांसद ने देश को गुमराह किया है।
दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर चार सवाल पूछते हुए कहा, “मीडिया में कल कांग्रेस पार्टी के सांसद उत्तम रेड्डी ने महुआ (आरोपी) सांसद का बिना जानकारी के बचाव करते हुए देश को गुमराह किया। ओटीपी प्रश्न पूछने के लिए आया, लेकिन जब पोर्टल खुल गया तो बिना ओटीपी के – 1. आपको संसद में पेश होने से दो दिन पहले बिल मिला कि नहीं?
2. महुआ आईटी स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य हैं, जिसमें हीरानंदानी का इंटरेस्ट है, उसके सभी गोपनीय दस्तावेज बिना ओटीपी के मिले या नहीं?
3. महुआ स्वास्थ्य विभाग के कमेटी की सदस्य हैं, उसके भी गोपनीय काग़ज़ मिले कि नहीं?
4. जॉइंट कमेटी ऑफ डेटा प्रोटेक्शन का भी गोपनीय पेपर इस पोर्टल पर है या नहीं?
यहां तो पूरी दाल ही काली है, राष्ट्रीय सुरक्षा को बेचने के लिए भ्रष्टाचार।”