शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक छाया हुआ है। कोतवाली पुलिस ने भले ही दो चोरों को पकड़कर सारी चोरी की घटनाओं को खोलने का दावा किया हो, लेकिन रविवार को किरयाना की दुकान में हुई चोरी की घटना से पता चलता है कि पुलिस असल चोरों को पकड़ने में अभी भी नाकाम है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौक स्थित किरयाना की दुकान में देर रात्रि चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शहर के सीबी गुप्ता कॉलोनी निवासी सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश जैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी गांधी चौक में जैना पीड्स के नाम से किरयाना की दुकान है। देर रात्रि चोरों ने तीसरी मंजिल से रोशनदान तोड़कर दुकान में प्रवेश किया, जिसके बाद चोरों ने दुकान में रखी करीब 15 से 20 हजार रुपये की नकदी, कीमती कैंसर, इलायची और अन्य सामान चुरा लिया।
चोरों द्वारा दुकान से अन्य सामान भी चोरी किया गया। यही नहीं, चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कैमरे बंद देखकर चोर डीवीआर को छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया। दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि उसकी दुकान में यह चोरी की चौथी वारदात है। पुलिस ने जल्द ही चोर को पकड़कर चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।