महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान पुलिस श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचाने के लिए मुहिम चला रही है। इसके बावजूद साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी करके 38 श्रद्धालुओं को टेंट उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी कर लिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पीड़ित श्रद्धालुओं के खाते में शनिवार को 8 लाख 32 हजार 18 रुपए वापस कराने में कामयाबी पाया।
दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत, कुल 70 में से 48 पर भाजपा विजयी
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल प्रभारी घनश्याम यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महाकुम्भ नगर में टेंट सिटी में टेंट मुहैया कराने के लिए साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी कर रहे थे। इसी क्रम में कर्नाटक के बेंगलुरू निवासी बद्रीप्रसाद ए.एस.एवं उनके साथ के कुल
38 श्रद्धालुओं के पैसे वेबसाइट के माध्यम से 10 फरवरी से 13 फरवरी के मध्य व 16 फरवरी से 18 फरवरी तक के लिए टेंट बुकिंग की गई थी। जिसके क्रम में वेबसाइट आनर को फोन किया तो वह जवाब देना बंद कर दिया। आशंका होने पर श्रद्धालुओं ने पुलिस को लिखित सूचना दिया। इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने श्रद्धालुओं के कुल 832018 रुपए उनके खाते में वापस कराया गया।