Wednesday, April 2, 2025

मेरठ में शाही ईदगाह में अकीदतमंदों ने पढ़ी नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ

मेरठ। मेरठ में कड़ी चाैकसी के बीच शाही ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। इस दाैरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। ड्रोन से निगरानी की गई। मेरठ में फलस्तीन की झंडा लेकर भी अकीदतमंद नमाज अदा करने पहुंचे।

 

 

ईद उल फितर का पर्व ईद की नमाज के बाद धूम धाम से मनाया जा रहा है। मेरठ की सभी मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई है। मेरठ में पुलिस सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने का खाका तैयार कर लिया गया था। नौ बिंदुओं में रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया था। सुबह पांच बजे से दोपहर लगभग 12 बजे तक शहर के विभिन्न मार्गों पर हल्के और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रही। संवेदनशील क्षेत्र, मिश्रित आबादी और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

 

 

मेरठ में शाही ईदगाह पर सुबह से पुलिस फोर्स तैनात रहा। यहां ईदगाह पर नमाज पढ़ने वालों के बाजू पर काली पट्टी भी बंधी नजर आई। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल के विरोध में अलविदा जुमा के दिन भी कुछ अकीदतमंत काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। वहीं इस दाैरान ड्रोन से भी निगारानी की जा रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में एक और आरएसएस पदाधिकारी के यहां चोरों ने धावा बोला, लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी

ईदगाह में ईद की नमाज अदा कराई गई। तकरीर में कहा कि मुल्क में सभी अमन चैन और भाईचारे से रहे। मिलजुलकर ईद का पर्व मनाए। भाईचारे से मिलजुल कर रहकर एकता की मिसाल कायम करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय