मेरठ। सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद आरोपियों को जेल प्रशासन ने अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट कर दिया गया है। साहिल और कातिल मुस्कान को मुख्य बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें काम भी मिल गया है।
मुज़फ्फरनगर में एक और आरएसएस पदाधिकारी के यहां चोरों ने धावा बोला, लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी
मेरठ में पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद कातिल मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया है। जेल प्रशासन ने नियमानुसार उन्हें शिफ्ट किया है। जेल में मुस्कान का नया पता 12 बी और साहिल शुक्ला का नया ठिकाना 18ए बैरक होगी।
कातिल मुस्कान ने जेल में सिलाई सीखने की इच्छा जताई। अब मुस्कान को सिलाई की ट्रेनिंग दी जाएगी। जबकि साहिल शुक्ला ने खेती करने का आग्रह किया। अब साहिल जेल में सब्जियां उगाएगा।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साहिल और मुस्कान को भी मुलाहिजा बैरक में रखा गया था।
सौरभ मर्डर की हत्यारोपी मुस्कान से जेल में अभी तक परिवार का कोई सदस्य मिलने नहीं पहुंचा है। जबकि साहिल की नानी जिला कारागार में उससे मिलकर आई। बुलंदशहर निवासी साहिल की नानी पुष्पा ने बताया कि साहिल उनका बहुत ख्याल रखता था। साहिल ने कहा है कि मैं बाहर आकर फिर से आपका ख्याल रखूंगा। वो मुझे समझाने की कोशिश कर रहा था, जिससे मैं उसकी चिंता न करूं। यकीन नहीं हो रहा साहिल ऐसा कर देगा। उनका कहना है कि साहिल को मुस्कान और नशे ने बर्बाद कर दिया।