Wednesday, January 22, 2025

वाराणसी में तेज रफ्तार कार डंफर में घुसी, चार की मौत,दर्शन पूजन कर लौट रहा था परिवार

वाराणसी। वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर मिर्जामुराद बिहड़ा गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार कार खड़ी डंफर के पीछे टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित एक युवक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार 12 साल का बालक बाल-बाल बच गया। हादसे की जानकारी पाते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दर्दनाक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।

 

वाराणसी जिले के मंड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के बजरंग कालोनी, मंडुवाडीह निवासी दीपक कुमार (35 ), अपनी पत्नी दीप माला पांडेय (32 ), सास 55 वर्षीय फूल देवी, 32 वर्षीय एक अन्य महिला और बेटे 12 वर्षीय शिवांश पांडेय को लेकर कार से विन्ध्याचल दर्शन पूजन कर भोर में घर लौट रहे थे। कार जैसे ही प्रयागराज वाराणसी राजमार्ग बिहड़ा के समीप पंहुची सड़क किनारे खड़ी डंपर में घुस गई। इस हादसे में दीपक कुमार, उनकी पत्नी दीप माला, सास फूल देवी, साथ में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। मिर्जामुराद पुलिस ने सभी को बीएचयू ट्रामा सेन्टर पहुंचाया, जहां सभी चार लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक शिवांश को हल्की फुल्की चोट लगी है। हादसे की जानकारी पाते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंच गए।

 

हादसे का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जामुराद बिहड़ा सड़क हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट कर अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!