मेरठ। थाना परतापुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। जिसमें दो अभियुक्तगण गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।
आज थाना परतापुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण आस मौहम्मद पुत्र समीम निवासी ग्राम काशी थाना परतापुर जनपद मेरठ और ललित पुत्र जिले सिंह निवासी शिवनगर कताई मिल थाना परतापुर मेरठ को इटायरा से कताई मिल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से सरकारी स्कूल इटायरा व बसन्त कुंज घाट रोड मे हुई चोरी गया सामान बरामद किया गया है।
[irp cats=”24”]
अभियुक्त आस मौहम्मद उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। बरामदगी के आधार पर थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 347/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है ।