नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में आई गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह सरसों तेल और मूंगफली तेल सस्ता हो गया वहीं दाल-दलहन और अनाज में घटबढ़ रही जबकि मीठे के भाव चढ़ गए।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा सप्ताहांत पर 120 रिंगिट गिरकर 3854 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.76 सेंट की गिरावट लेकर 62.11 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 220 रुपये और मूंगफली तेल 147 रुपये प्रति क्विंटल उतार गया। वहीं, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर पड़े रहे।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 12088 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 20732 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 13553 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 12014 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 9000 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 11000 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।