बुलंदशहर -उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े आलू व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद निवासी आलू व्यापारी फकरू मंगलवार को सब्जी मंडी गए थे। दोपहर को वहां से डेढ़ लाख रूपए लेकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के नई मंडी चौकी से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक कर काफी देर तक बातचीत की। उसके बाद तमंचा निकाल कर उनकी कनपटी में गोली मार दी। गोली लगते ही फकरु जमीन पर गिर गए और वहां खड़े आसपास लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जूट गई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक औरंगाबाद नगर पंचायत से वार्ड मेंबर का चुनाव भी लड़ चुका है। मृतक से हमलावरों ने लूट नही की।
श्री प्रसाद ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार दो हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी सरगर्मी से तलाश् की जा रही है।