Tuesday, April 15, 2025

मिल्कीपुर सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मिलेगी जीत : माता प्रसाद पांडेय

गोंडा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इस सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद मंगलवार को गोंडा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में जो भी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे, उन्हें ही जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सही है कि अभी हम कुछ चुनाव हारे, लेकिन, वह हमें जनता या भाजपा ने नहीं हराया, इनका जिला और पुलिस प्रशासन वोट करवा रहा था। जनता को वोट डालने नहीं दिया। यह लोग तैयारी भले करें।

लेकिन, इस बार मिल्कीपुर बहुमत से जीतेंगे। माता प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इन लोगों की यूपी में सीटें कम हो गई। हम अयोध्या, बस्ती और आंबेडकर नगर जीते। इनको हमने पूर्ण बहुमत से रोक दिया। चुनाव आयोग ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया। पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को गिनती के साथ परिणाम घोषित किया जाएगा। नामांकन इसी माह की 10 से 17 जनवरी तक किए जा सकेंगे। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बसपा ने पहले ही उपचुनाव से दूरी बना ली है। कांग्रेस ने भी सपा को समर्थन का ऐलान किया है। ऐसे में मुकाबला सपा और भाजपा के बीच ही होगा। 2022 के चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। उनके सांसद बन जाने पर इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें :  ट्रंप टैरिफ से मची हलचल, फिर बाजार में लौटी रौनक: तीन दिन के कारोबार में उतार-चढ़ाव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय