नोएडा। थाना फेस-वन क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक उद्योगपति समेत दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-7 में स्थित एक फैक्ट्री में अपना कारोबार चलाने वाले डालचंद यादव (55 वर्ष) पुत्र मोहनलाल यादव मूल निवासी जनपद बरेली ने अपने फैक्ट्री के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह रात के समय जब अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिवार के लोग उन्हें ढूंढते हुए फैक्टरी पहुंचे। उन्होंने पाया कि वह फंदे से लटके हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना फेस-वन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह कारों के रेडिएटर के फैन बनाते थे, तथा उन्होंने सेक्टर-7 में एक फैक्ट्री के अंदर किराए पर जगह ले रखी थी। जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि वह कुछ दिनों से व्यापार में हो रहे घाटा के चलते मानसिक तनाव में थे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में प्रेम (23 वर्ष) नामक युवक ने हरौला गांव में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 23 वर्ष है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा।