बिजनौर। नगीना देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत रविवार को एक कार मकान से टकरा गई। हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पिता और एक किशोर घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
ग्राम लाल वाला के निवासी मनीराम के दो बच्चों में एक आठ साल की पुत्री मानवी और चार साल का पुत्र संस्कार थे। रविवार को एक कार (यूके 15सी 3164) अनियंत्रित होकर मनीराम के दरवाजे से टकरा गई।
दरवाजा के बाहर खड़े दोनों बच्चे मानवी और संस्कार ने कार से टकराने के बाद दम तोड़ दिया। मनीराम और एक किशोर राजा घायल हो गए।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। एक साथ हुई दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों संग हंगामा किया।
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहता रामअर्ज फोर्स के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने परिवार को आश्वास्त किया है कि दोषी कार चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।