Tuesday, May 21, 2024

शामली में माता-पिता सोते के समय  मासूम ने पी लिया मच्छर नाशक लिक्विड, गंभीर हालत में मेरठ किया रेफर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
शामली- जनपद में माता पिता के सोते समय एक 2 वर्षीय मासूम ने घर में रखा मच्छर नाशक लिक्विड पी लिया।  जिसके बाद बच्चे के माता-पिता सो कर उठे और उन्होंने बच्चे की हालत बेहद खराब देखी और उसके पास मच्छर नाशक लिक्विड  की सीसी पड़ी देखी, तो उन्हें सारा मामला समझ में आ गया, जिसके बाद मासूम के माता-पिता के पैरों तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने आनन-फानन में मामले की सूचना डायल 108 एंबुलेंस को दी।  सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
कांधला क्षेत्र के गांव अम्बेहटा निवासी इसरार अपने 2 वर्षीय मासूम पुत्र वाहिद को डायल 108 एंबुलेंस के माध्यम से लेकर शहर के सरकारी अस्पताल में पहुंचा जहां मासूम बच्चे के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उसकी पत्नी रोजे  से चल रहे हैं और देर रात वह एवं उसकी पत्नी घर में गहरी नींद में सोए हुए थे जहाँ उनके मासूम पुत्र वाहिद ने घर में रखी मच्छर मारने वाली दवाई को पी लिया जिसके बाद मासूम बालक अचेत हो गया।
जब मासूम के माता-पिता सो कर उठे तो उन्होंने देखा कि उनका बच्चा अचेत अवस्था में पड़ा है और उसके मुंंह से  मच्छर नाशक लिक्विड की  दुर्गंध आ रही है, साथ ही बच्चे के पास मच्छर नाशक लिक्विड की खाली शीशी भी पड़ी हुई थी , जिसके बाद मासूम के माता-पिता को माजरा समझने में देर नहीं लगी और उन्हें आनन-फानन में मामले की सूचना डायल 108 एंबुलेंस को दी।
सूचना मिलते ही डायल 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में मासूम बच्चे को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया।  मच्छर नाशक लिक्विड पीने के कारण मासूम बच्चे की हालत खराब होने से परिजनों में गम का माहौल है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय