Thursday, January 9, 2025

डीएम ने दिए निर्देश-निर्वाचन आयोग के जो दिशा-निर्देश है, उनका शत प्रतिशत पालन करे सुनिश्चित

मुजफ्फरनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आरओ/एआरओ का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया।

अपर जिलाधिकारी वि/रा गजेन्द्र कुमार ने बताया कि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की जिम्मेदारी है इसके लिए आप सभी आर.ओ./ए. आर.ओ. की हस्तपुस्तिका राज्य स्तर पर तैयार पी.पी.टी. व हैंड आउट का बारीकी से अध्ययन कर लें।

उन्होंने बताया कि आर.ओ. व ए.आर.ओ. की नामांकन दाखिला से लेकर मतगणना तक में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए।

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया व सभी प्रारूपो पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने बनाये गये आरओ/एआरओ से नामांकन प्रक्रिया से लेकर नाम वापसी तक के सभी बिन्दुओं पर पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा की और उन्होंने आरओ/एआरओ से निम्न प्रकार के सवाल पूछे गये, अधिकांश आरओ/एआरओ ने सही जवाब संतोषजनक दिये। इसके उपरान्त प्रमोद कुमार चकबंदी अधिकारी द्वारा पोस्टर वितरण की गहनता से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, समस्त उप जिलाधिकारी, बनाये गये आरओ/एआरओ उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!