मुजफ्फरनगर। स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा और सपा में इस समय जबरदस्त अंतर्द्वंद चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर पूरी रस्साकशी मची हुई है, वही समाजवादी पार्टी का विद्रोह खुलकर सामने आ गया है। समाजवादी पार्टी के 128 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
सपा द्वारा हाल ही में अपने निवर्तमान जिला महासचिव जिया चौधरी की नए जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई है, जिसके बाद पार्टी में कुछ विद्रोह के स्वर उभरे थे, इसी बीच पार्टी ने अपने महानगर अध्यक्ष के रूप में बॉबी त्यागी, महानगर महासचिव के रूप में सलीम, जिला महासचिव के रूप में विकिल उर्फ़ गोल्डी अहलावत और जिला उपाध्यक्ष के रूप में सोमपाल संधावली की भी नियुक्ति कर दी गई।
इनमें से ज्यादातर को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक से जुड़ा हुआ माना जाता है। पार्टी में नियुक्तियों को लेकर घमासान मचा हुआ ही था कि स्थानीय निकाय के लिए समाजवादी पार्टी ने बिना रालोद और आसपा गठबंधन से चर्चा किए राकेश शर्मा को स्थानीय निकाय का प्रभारी घोषित कर दिया, जिससे रालोद सपा के गठबंधन में आपसी टकराव की बात सामने आने लगी।
इसी गहमागहमी के बीच आज पार्टी को एक बड़ा झटका उस समय लगा, जब 128 सपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी, जिसमें महानगर के निवर्तमान महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट समेत पूर्व सभासद दीपक गोयल, विकल्प जैन, जनार्दन विश्वकर्मा और आशु गुप्ता आदि शामिल है।
इन सब के इस्तीफे को निकाय चुनाव के बीच में पार्टी के लिए झटका माना जाता है लेकिन साथ ही यह सभी नाम हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए गौरव स्वरूप परिवार से जुड़े हुए माने जाते है। गौरव स्वरुप पिछले विधानसभा चुनाव में सपा का टिकट ना मिलने पर पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गए थे और इस समय भाजपा टिकट के प्रमुख दावेदारों में शामिल है। गुरूवार को सपा छोड़ने वाले ज्यादातर लोगों में चितरंजन स्वरुप परिवार से जुड़े लोगों के ही नाम शामिल है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर महामंत्री रहे शलभ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि उनके कार्यालय पर पार्टी के सक्रिय सदस्यों की एक विशाल बैठक हुई, जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा सक्रिय कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी करने व सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर पार्टी की एकतरफा रीति और नीतियों से खफा होकर उन सभी ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि उन सभी ने अपने इस्तीफे पार्टी आलाकमान को भेज दिए हैं।
इस्तीफे देने वालों में शलभ गुप्ता एडवोकेट, पूर्व महानगर महामंत्री, जनार्धन विश्वकर्मा, पूर्व सभासद व पूर्व उपाध्यक्ष, दीपक गोयल, पूर्व सभासद व पूर्व उपाध्यक्ष आशू गुप्ता, पूर्व सभासद व पूर्व उपाध्यक्ष, विजय बाटा, पूर्व उपाध्यक्ष, विकल्प जैन, पूर्व महानगर कोषाध्यक्ष, अमित जैन, सदस्य, अमित गुप्ता एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, तरूण सौदे एडवोकेट, पूर्व नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, अनिरूद्ध बालियान, छात्र सभा अध्यक्ष, विपिन गुप्ता, महानगर सचिव, अरूण अग्रवाल, महानगर सचिव दा, प्रवीण उपाध्याय, महानगर सचिव, अरविन्द गोयल, महानगर सचिव, प्रवीण मित्तल, महानगर सचिव, प्रवीण गुप्ता, महानगर सचिव, लवी गोयल, युवजन सभा, सन्नी बिरला, युवजन सभा, आबकारी रोड़, पप्पू धीमान, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, राहुल वर्मा, गौऊशाला सचिव, महक सिंह बाल्मीकी, अमितशील पूर्व सचिव, जानू बाल्मिीकी गांधीनगर वार्ड, अध्यक्ष, संजीव चौधरी गऊशाला सचिव, अर्चित जैन कृष्णापुरी, सदस्य, बिट्टू वर्मा कृष्णापुरी, सदस्य, मनोज गोयल कृष्णापुरी, सदस्य, रोहित गुप्ता एडवोकेट, अधिवक्ता सभा, अभिषेक कश्यप, एडवोकेट, हरितोष कश्यप, एडवोकेट, वासूदेव एडवोकेट, अभिषेक अग्रवाल एडवोकेट, उमेश मचल एडवोकेट, सतेन्द्र त्यागी एडवोकेट, रवि अहलावत एडवोकेट, हर्ष कुमार एडवोकेट, अंकित गंगानिया एडवोकेट, धीरज शर्मा, महानगर सचिव, समीर एडवोकेट, नरेन्द्र ठाकुर, सचिव, अनिल कंसल, सदस्य, मनीत जैन, सदस्य, विपुल जैन सदस्य, अंकुर गोयल, सदस्य, देवेश गर्ग सदस्य, अक्षत अग्रवाल, छात्रसभा, प्रियांशु गर्ग, जनमोहन दास गर्ग, कपिल अरोरा, अमित अरोरा, कुलदीप मित्तल, संजीव मित्तल, हिमांशू शर्मा गऊशाला, बंटी गोयल गऊशाला, गौरव गोयल गऊशाला, शुभम शर्मा गऊशाला, नीरज शर्मा गऊशाला, मनीष कुमार नामदेव हनुमानपुरी, विरेन्द्र गोयल आनन्द भवन, इन्द्रपाल सिंह गांधी कालोनी, टीटू यादव बाग केशोदास, सोनू पाल कच्ची सड़क, अमित वर्मा रामपुरी, नितिन मोहन आहाता औलिया, संजीव मित्तल, संजीव धीमान जनकपुरी, अश्वनी सिंघल कमलनगर, अभिमन्यु गर्ग, अश्वनी वर्मा रामपुरी, नवीन गर्ग नई मण्डी, तरूण गर्ग नई मण्डी, नीरज कर्णवाल गीता एन्क्लेव, मनोज गुप्ता गीता एन्कलेव, मोहित मित्तल रामलीला टिल्ला, मुकुल रूड़की रोड़, अमित शर्मा आनन्द भवन, आशू संगम विहार, अमित गहलौत नई मण्डी, अरविन्द गर्ग नई मण्डी, प्रियांशू गर्ग नई मण्डी, हितेश आलू मण्डी, लक्की गुप्ता दाल मण्डी, हरविन्द्र सिंह गांधी कालोनी, आशू गोयल भरतिया कालोनी, अंकुर गोयल भरतिया कालोनी, मनोज यादव बाग केशोदास, संजीव चौधरी गऊशाला, परविन्द्र चौधरी अवध विहार, सोनू गोस्वामी अवध विहार, रिपू दमन गुप्ता लक्ष्मण विहार, प्रभात भूषण गुप्ता लक्ष्मण विहार, अनुराग वर्मा लक्ष्मण विहार, अरविन्द मलिक अग्रसैन विहार, डा. मोहित मलिक अग्रसैन विहार, अक्षय विश्वास अग्रसैन विहार, मयंक मित्तल अग्रसैन विहार, अंकुर सिंह कल्याणपुरी, विनय अग्रवाल जानसठ रोड़, अविनाश वर्मा जानसठ रोड़, अश्वनी मोहन वर्मा जानसठ रोड़, दीपक गर्ग नई मण्डी, अनमोल धीमान छात्र सभा अध्यक्ष, प्रवेश धीमान सदस्य, गम्भीर कश्यप इन्दिरा कालोनी, अरविन्द विश्वकर्मा इन्दिरा कालोनी, रिषभ जैन कृष्णापुरी, रिषभ जैन नई मण्डी, विशाल कश्यप छात्र सभा महामंत्री, मयंक मित्तल छात्रसभा सचिव, विरेन्द्र पाल एडवोकेट, राहुल ढीगान नई मण्डी, मयंक बंसल, अनिल लोहिया नई मण्डी, जगपाल पाल, आकाश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, पराग शर्मा, रवि राठौड़ रामपुरी, सोनू वर्मा, राजेन्द्र साकेत, राजेश अग्रवाल शाकुन्तलम आवास विकास, अंकुर जैन नई मण्डी, अनिल कुमार नुमायश कैम्प, पवन अरोरा नुमायश कैम्प, विनोद विश्वकर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग, नितीश विश्वकर्मा पिछड़ा वर्ग, योगेश अस्थाना कच्ची सड़क, रिषभ पाल इन्दिरा कालोनी ने इस्तीफा दिया है ।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामूहिक इस्तीफे से हडकंप मच गया है। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने इतनी बडी संख्या में कार्यकर्ताओं के इस्तीफे की जानकारी हाईकमान को भेज दी है। ये है पूरी सूची-