Monday, May 20, 2024

गोरखपुर में फूल बेच रही महिला को दरोगा ने पीटा, देखें वायरल वीडियो

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

गोरखपुर। गोरखपुर में एक दरोगा ने फूल बेच रही महिला को पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई हो।

गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर मुक्तेश्वरनाथ मंदिर के बाहर बैठकर फूल और प्रसाद बेच रही महिला को महिला पुलिस की मौजूदगी में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज कुंवर गौरव सिंह ने थप्पड़ों से पीटा। मारपीट करते वक्त किसी ने वीडियों अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसके बाद वायरल कर दिया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। इस वीडियो को शेयर करते वक्त समाजवादी पार्टी ने हमला बोलते हुए लिखा है कि भाजपा की पुलिस द्वारा महिला से दुर्व्यवहार!

गोरखपुर के मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में दुकान लगाने वाली महिलाओं को पुलिस कर्मी ने थप्पड़ों से पीटा। दी भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां। शर्मनाक! नारी सम्मान की बात करने वाली भाजपा सरकार का ये है असली चेहरा। वीडियो के आधार पर हो कार्रवाई।

वायरल हो रही वीडियो लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बाहर लगने वाली दुकानों से हटाने के लिये बोल रही थी। इसी दौरान महिला सिपाहियों से कुछ महिलाएं उलझ गई। समझाने के लिये आये दरोगा के साथ भी गाली-गलौच करने लगी। वीडियो को एक हिस्सा काटकर वायरल किया जा रहा है जबकि वीडियो का दूसरा पहलू भी देखना चाहिए। पुलिस वहां पर ईमानदारी के साथ अपना कार्य कर रही थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय