मुजफ्फरनगर। जनपद की पुलिस हथियार चलाने (एंटी राइट इक्विपमेंट हैंडलिंग) में उस समय फेल हो गई जब जनपद के एसएसपी थाने के निरीक्षण पर थे उसी दौरान थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से जब एसएसपी ने एक-47 ,पिस्टल जैसे हथियारों को हैंडल करने को कहा तो कई नए दरोगा इसमें फेल हो गए। जिससे नाराज एसएसपी साहब ने इन सभी पुलिसकर्मियों की एक दिन की ट्रेनिंग के आदेश दे दिए जिससे कि वह हथियारों को अच्छे से हैंडल कर सकें।
दरसअल मुजफ्फरनगर जनपद के एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के द्वारा लगातार थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे दर्ज मुकदमों की इन्वेस्टीगेशन की स्थिति में सुधार किया जा सके। इसी दौरान गुरुवार को एसएसपी अभिषेक सिंह सिविल लाइन थाने में पहुंचे थे, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाने में तैनात पुलिस कर्मियों से एक-47 पिस्टल जैसे हथियारों को हैंडल करने के लिए कहा लेकिन इसमें कई दरोगा हथियारों को हैंडल करने में फेल हो गए। जिससे नाराज एसएसपी ने इन सभी पुलिस कर्मियों की एक दिन की ट्रेनिंग के आदेश दिए हैं। जिससे यह सभी पुलिसकर्मी एंटी राइट इक्विपमेंट ( हथियारों ) को हैंडल सही तरीके से करना सीख सके।