Wednesday, October 9, 2024

नोएडा में अधिकारियों के नाम पर ट्रैवल एजेंसी से कार लेने वाला दरोगा निलंबित

नोएडा। नोएडा में अधिकारियों का नाम लेकर ट्रैवल एजेंसी से गाड़ी लेकर, निजी कामों में इस्तेमाल करने वाले एक उपनिरीक्षक को पुलिस आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-63 में तैनात दरोगा भूपेंद्र कुमार मिश्रा पर आरोप है कि उसने कानपुर नगर से आए अपने अतिथि को इनोवा कार द्वारा दिल्ली ले जाने और लाने के लिए एक कार किराए पर लिया तथा कार के किराए का भुगतान नहीं किया।

उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक द्वारा व्यक्तित्व गत कार्य के लिए दूसरे की प्राइवेट कार बार-बार अपने घर पर ले जाने के लिए ली गई तथा उसका भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर द्वारा पैसा मांगने पर उसे धमकी दिया गया। राजकीय कार्यों का पालन न करना, कर्तव्य हीनता, स्वेक्षा चरिता, पुलिस विभाग की वर्दी की गरिमा को धूमिल करना, पुलिस आचरण नियमों का पालन न करना एवं विभागीय अनुशासन की धज्जियां उड़ाना आदि आरोपों के संबंध में तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भूपेंद्र कुमार मिश्रा को निलंबित किया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय