शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक युवक पर इंस्टाग्राम पर रील बनाने की खुमारी कुछ इस कदर सवार दिख रही है कि वह रील बनाने के लिए न तो रेलवे ट्रैक को छोड़ रहा है और ना ही पुलिस चौकी को बख्श रहा है। जहां युवक इंस्टाग्राम पर रील बनाकर चंद लाइक्स और कमेंट्स के लिए पुलिस चौकी की दीवार पर पुलिस की मौजूदगी में ही एसआरके स्टाइल में रील बनाते हुए दिखाई दे रहा है। अब ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।अब देखने वाली बात होगी की पुलिस इस युवक पर क्या कार्यवाही करती है।
इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन
दरअसल जनपद शामली में srk samad 786 नामक इंस्टाग्राम आईडी से दो वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें युवक एक वायरल वीडियो में तो एसआरके स्टाइल में रेलवे ट्रैक के बीच खड़े होकर इंस्टाग्राम रील बना रहा है वही दूसरी वीडियो में युवक ने सभी हदें पार करते हुए फिर से शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली कैराना रोड स्तिथ औद्योगिक पुलिस चौकी की दीवार पर एसआरके स्टाइल में खड़े होकर इंस्टाग्राम रील बनाई है।
जहां युवक की वीडियो में चौकी पर पुलिस कर्मी भी खड़े नजर आ रहे है। जिन्होंने युवक को कुछ कहने तक की जहमत भी नही उठाई।वही अब पुलिस इस युवक के सिर से अनुचित जगहों पर इस तरह रील्स बनाने की खुमारी कैसे उतारती है यह देखने वाली बात होगी।