Tuesday, November 5, 2024

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

मुज़फ्फरनगर । आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी जिला पंचायत के सभागार में सभी विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी।

इसके उपरान्त अधिकारियों द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल/एम्बूलेंस आदि व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने तथा शिविर संचालकों से वार्ता कर शिविरों को मानकों के अनुरुप रखने, लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल रास्तों को दुरुस्त करने, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई रखने तथा झाडियों की कटाई करने, कमजोर पोल/तारों को दुरुस्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 

 

इस दौरान समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, समस्त उप जिलाधिकारी सहित पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग व ट्रैफिक विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय