मुजफ्फरनगर। द दून वैली पब्लिक स्कूल में इण्टर हाउस क्रिकेट मैच और एरोबिक का आयोजन किया गया।
क्रिकेट मैच में कक्षा 3 से 6 के एक्वा, एरीज, दिवम, इग्नीज एवं टेरा हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। बच्चों को खेल के नियमों का ज्ञान मुख्य कोच मिस चिंकी यादव द्वारा दिया गया। मैच में प्रथम स्थान एरीज हाउस द्वितीय स्थान टेरा हाउस और तृतीय स्थान एकुआ हाउस ने प्राप्त किया।
एरोबिक प्रतियोगिता कक्षा 1/2 के मध्य हुई, जिसमें प्रथम स्थान एक्वा, द्वितीय स्थान इग्निस और तृतीय स्थान टेरा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग सिंघल, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा शर्मा और ब्रांच हेड मिस पारुल भी उपस्थित रहीं।
स्कूल ब्रांच हैड ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।