मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान एसएसपी ने खिलाडियों को खेल का मंत्र दिया तथा कहा कि खेल भावना से खेलना जरूरी होता है, जीत-हार का कोई अधिक महत्व नहीं रखती। एसएसपी के आने से खिलाडियों में और अधिक जोश देखने को मिला।
दरअसल चौधरी चरण सिंह स्पोट्र्स स्टेडियम में 25वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा क्रिकेट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 08.12.2023 से दिनांक 12.12.2023 तक चलेगी, जिसमें मेरठ जोन के 09 जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह स्टेडियम तथा अहलावत स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स खतौली पर कुल 12 मैच आयोजित किए जाएगें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न जनपदों से आए खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया गया तथा सभी का उत्सावर्धन करते हुए मैच को ‘खेल भावनाÓ से खेलने की अपील की।
इस दौरान जनपद क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्य त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, नई मण्डी, फुगाना, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।