Sunday, April 28, 2024

आईपीएल: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराया

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुम्बई। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 22वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पांच विकेट से हरा दिया। आईपीएल के इस सीजन में मुम्बई की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। केकेआर की पांच मैचों में यह तीसरी हार है।

मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की शानदार 104 रन की शतकीय पारी के दम पर हुए 6 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

केकेआर द्वारा मिले 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही। सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन ने इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे रोहित शर्मा के साथ मिलकर शुरुआती 4 ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। रोहित 20 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे ईशान ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वे लंबा नहीं खेल सके और 25 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए।

ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 5 चौके लगाए। इसके बाद फार्म में वापसी करते सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवर में 100 के पार पहुंचाया। मुम्बई का तीसरा विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा। तिलक 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। टीम जीत के करीब पहुंची ही थी कि सुर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 43 रन की अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद नेहाल वढेरा 6 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में टिम डेविड ने टीम को जीत दिला दी। टिम डेविड 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

केकेआर की तरफ से स्पिनर सुयश शर्मा ने दो विकेट, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए। टीम के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 104 रन की शतकीय पारी खेली। यह उनका आईपीएल में पहला शतक है, वहीं केकेआर के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने हैं। अय्यर ने अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए। अय्यर के अलावा आंद्रे रसेल ने 11 गेंदों में 21, रिंकू सिंह ने 18 रन, शार्दुल ठाकुर ने 13 रन का योगदान दिया।

मुम्बई के लिए ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट, जबकि पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, डुआन जानसेन और रिले मेरेडिथ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय