नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच रोहिंग्या मुद्दे को लेकर जुबानी हमला तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने को लेकर भाजपा जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पर रोहिंग्या को बसाने के आरोप लगाए गए हैं। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का एक पुराना एक्स (पहले ट्वीट) पोस्ट सार्वजनिक किया है। जिसके माध्यम से आप ने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली में रोहिंग्या को बसा रही है और उन्हें पूरी सुरक्षा एवं ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी दे रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों को अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाने की इतनी जल्दी थी कि यह याद नहीं रहा कि रोहिंग्या को दिल्ली में कौन लाया, किसने बसाया, कहां बसाया।
मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल
लेकिन, सच्चाई की खास बात है कि वो सामने आ ही जाती है। आज भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के सोशल मीडिया पोस्ट से सच्चाई सामने आ गई है। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के 17 अगस्त 2022 के एक पुराने पोस्ट को रिपोस्ट किया। सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।
पुलिस बल जितने चौकन्ने होंगे, आम आदमी उतना ही करेगा सुरक्षित महसूस : योगी
भाजपा नेता अपने केंद्रीय मंत्री का पोस्ट पढ़ लें, ताकि उन्हें पता चल जाए कि दिल्ली के अंदर रोहिंग्या को कौन लाया और किसने बसाया है। दिल्ली में रोहिंग्या को लाने और बसाने की साजिश भाजपा ने खुद रची। इन्हीं लोगों ने उन्हें ईडब्ल्यूएस फ्लैट, सुरक्षा और सभी सुविधाएं देकर यहां बसाया। सिसोदिया ने कहा कि सामने से नफरत फैलाओ और पीछे से रोहिंग्या को बसाओ, यही है भाजपा की गंदी और धोखेबाज राजनीति।
दिल्ली वालों को गुमराह करना बंद करो। आपकी दोहरी चालें अब नहीं चलेंगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का पोस्ट पढ़िए। आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहां बसाया।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के पोस्ट को पढ़कर साफ पता लगता है दिल्ली में रोहिंग्याओं को किसने बसाया। कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर कहा कि केंद्रीय मंत्री का बयान बताता है कि रोहिंग्या घुसपैठियों की सबसे ज़्यादा चिंता केंद्र सरकार को है। अब सबको पता चल गया होगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहां बसाया।