Friday, April 4, 2025

आत्महत्या करने वाले बच्चों का मजाक उड़ाना गलत: राहुल-प्रियंका

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर आत्महत्या करने वाले बच्चों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में हजारों परिवार इस वजह से अपने बच्चे खोते हैं, इसलिए मोदी को उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।

गांधी ने ट्वीट कर कहा “हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं। प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा “अवसाद और आत्महत्या, खासकर युवाओं में, कोई हंसी का विषय नहीं है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 2021 में 164033 भारतीयों ने आत्महत्या की जिनमें से एक बड़ा प्रतिशत 30 वर्ष से कम आयु वाले लोगों का था। यह एक त्रासदी है, मजाक नहीं।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और उनके मजाक पर दिल खोलकर हंसने वालों को असंवेदनशील होकर आत्महत्या करने वाले बच्चों का उपहास करने की बजाय खुद में बेहतर सोच विकसित कर इस बारे में जागरूकता पैदा करनी चाहिए।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय