Thursday, May 8, 2025

गृह मंत्रालय से जुड़ेेगे मेरठ शहर के आईटीएमएस सिस्टम, हाइटेक कैमरे लगाने का शुरु

मेरठ। मेरठ शहर के आईटीएमएस (इंटीग्रेटड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) को गृह मंत्रालय से जोड़ा जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम की कंपनी ने हाईटेक कैमरे लगाकर काम शुरू कर दिया है। शहर के सभी चौराहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल चार चौराहों पर यह सुविधा शुरू की गई है। आईटीएमएस से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के सीयूजी नंबरों को भी जोड़ा गया है, ताकि वे शहर का लाइव मुआयना कर सकें।

अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में आईटीएमएस का शुभारंभ किया था। पांच-छह महीने चलाने के बाद निगम से पैसा नहीं मिलने पर कंपनी ने तीन महीने आईटीएमएस बंद रखा। मामला लखनऊ तक पहुंचा। काफी जिद्दोजेहद के बाद आईटीएमएस दोबारा चालू किया गया।

अनुबंध के तहत कंपनी ने शहर में बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, तेजगढ़ी और कमिश्नर आवास चौराहे पर वाई-फाई की सुविधा मुहैया करा दी है जबकि शहर में 150 जगह हाईटेक कैमरे लगाकर वाई-फाई की सुविधा चालू की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय