नोएडा। नोएडा शहर में तापमान बढ़ने के साथ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। रविवार शाम को सेक्टर-12 के दो दुकानों में रसोई गैस के रिसाव के कारण भयंकर आग लग गई। आग ने आस पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं आग लगते ही मार्केट में भगदड़ मच गया। दुकानदारों के साथ खरीदारी करने आये लोग इधर-उधर भागने लगे।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 4 बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली कि सेक्टर-12 में मेट्रो अस्पताल के पीछे स्थित दुकानों में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि आग जायका किंग रेस्टोरेंट एवं कड़क सिंह ढाबा में गैस रिसाव के कारण लगा थी। इस आग की चपेट में कई अन्य दुकानें भी आ गई। उन्होंने बताया कि 03 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। इस आग में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।