मुजफ्फरनगर। जैन एकता मंच”युवा शाखा” की बैठक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
गौरतलब है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जैन एकता मंच”युवा शाखा” की अतिआवश्यक बैठक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में होनी प्रस्तावित थी जिसके लिये कल शाम से ही संगठन के पदाधिकारीगण ने जनपद में डेरा डाल दिया था व तय समय पर बैठक प्रातः 11:00 बजे से ही प्रारम्भ हो गयी थी बैठक में अनेको मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन बैठक के एजेंडे में मुख्य तौर पर जैन एकता मंच”राष्ट्रीय” के संगठन को राष्ट्रीय/प्रदेश/जिला/महानगर तक सम्पूर्ण करना,जैन धर्म/संत/तीर्थस्थल व अतिशय क्षेत्रो का संरक्षण व सुरक्षा, जैन एकता मंच”राष्ट्रीय” की सदस्यता बढ़ाना,संगठन में सोशल मीडिया की भूमिका व अग्रिम कार्यक्रमो व आंदोलनों को लेकर चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जनेश्वर दयाल जैन व संचालन डॉ अमित जैन ने किया।
साथ ही बैठक में जैन एकता मंच”राष्ट्रीय” की ओर से आगरा से पधारी युवा शाखा की राष्ट्रीय सचिव प्रतीक्षा जैन को विशिष्ट नारी सम्मान व राजेश जैन”गर्ग डुप्लेक्श” को समाज गौरव का सम्मान प्रदान किया गया जिसे उनकी अनुपस्थिति में विप्लव जैन,रोहित जैन आदि ने सहर्ष स्वीकार किया।
बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन ने समस्त एजेंडे पर अपने विचार रखते हुए कहा कि आज जैन एकता मंच”राष्ट्रीय” बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है व समाज में पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े समाज के साथी की ओर भी हमारा ध्यान है व सतीश जैन ने संगठन के उद्देश्यों को भी सभी के बीच पढ़ कर सुनाया।
बैठक के संयोजक व युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने सभी अतिथियों साथ ही पदाधिकारीगण/कार्यकर्तागण का जनपद आगमन पर स्वागत व सम्मान करते हुए कहा कि आज जैन समाज एक मुट्ठी की तरह बंधा हुआ है व एकजुटता के साथ धर्म पर होने वाले हर आक्रमण का जैन समाज डट कर मुकाबला करेगा व किसी भी स्तर पर जैन धर्म अथवा समाज पर होने वाले शोषण के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन का रास्ता भी अपनाना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे।
राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद जैन व महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीत जैन”काला” ने संयुक्त रूप से गौरव जैन व संगठन के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अग्रिम कार्यक्रमो के लिए प्रेरणा दी।
वक्ताओं ने हाल ही हुए शिखरजी आंदोलन,कर्नाटक में आचार्य कामकुमार नन्दी की हत्या व गिरनार को लेकर सरकार द्वारा पैदा किये गए विवाद को लेकर भी अपने विचार रखे संबोधित करने वालो में पंकज जैन”गांधी टेंट”,अलका जैन दिल्ली अध्यक्ष महिला शाखा,अतुल जैन “फर्रुखाबाद”,मयंक जैन फर्रूखाबाद,युवा शाखा मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष पुनीत जैन,विप्लव जैन राष्ट्रीय वरि. उपाध्यक्ष युवा शाखा,रोहित जैन”अप्पू”प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शाखा,आशीष जैन राष्ट्रीय मंत्री युवा शाखा,राजीव जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शाखा,मुदित जैन जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर, अजय जैन’पुरबालियान’ नगर अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर आदि भी रहे।
कार्यक्रम के आरम्भ में दीप प्रज्वलन व मंगलाचरण कर बैठक आरम्भ की गई साथ ही बाहर से आने वाले मुख्य अतिथि का श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की ओर से भी स्वागत सत्कार किया गया बैठक में मुख्य रूप से सतीश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, गौरव जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शाखा,राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद जैन,सुनीता जैन”काला”महिला शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनेश्वर दयाल जैन प्रदेश अध्यक्ष, राकेश जैन प्रदेश मंत्री,संदीप जैन राष्ट्रीय मंत्री,देवेंद्र जैन,विनीता जैन,प्रतीक्षा जैन राष्ट्रीय मंत्री युवा शाखा,मंजू जैन,शशि जैन,कमलेश जैन,अनिता जैन,रीना जैन,दीपा जैन,संगीता जैन,अनुराधा जैन,राहुल जैन,शरद जैन,नितिन जैन,अंकुश जैन,मयंक जैन,अतुल जैन,मोहित जैन,प्रमोद जैन,आशीष जैन,वर्णित जैन,सुनीता जैन,रजत जैन,जे के जैन,पारस जैन,नवनीत जैन,आयुष जैन,आकाश जैन,मुदित जैन,अजय कुमार जैन,दीपक जैन,अंकुर जैन,देवी दयाल,शरद जैन,रोहित जैन,संदीप जैन,पुनीत जैन,प्रमोद जैन,धर्मेंद्र कुमार जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।