शामली। जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों ने झिंझाना क्षेत्र के गांव केरटू में हरियाणा पुलिस के साथ अभद्रता कर मारपीट करने के मामले में एएसपी ओपी सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने दोषियों को सजा देने और निर्दोशों पर कार्यवाही न करने की मांग की है।
बुधवार को एएसपी ओपी सिंह को दिए ज्ञापन में जमीअत उलमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों ने कहा कि झिंझाना क्षेत्र के गांव केरटू में ग्रामीणों द्वारा जो हरियाणा पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है। वह बेहद निंदनीय है। पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में होने के कारण ग्रामीण पुलिसकर्मियांे को पहचान नही सके। उन्होने कहा कि घटना में दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये, लेकिन जो लोग निर्दोश है उसको राहत देने का काम किया जाये।
पुलिस की कार्यवाही से ग्रामीणों में भय व्याप्त है, जिस कारण वह अपने घरों में नही जा पा रहे है। घरों में मौजूद पशु भूखे मार रहे है। उन्होने गुजारिश की कि मामले में जांच कराते हुए निर्दोश लोगों को राहत देने का काम किया जाये। इस अवसर पर सदर मौलाना साजिद कासमी, जनरल सैकेट्री मौलाना अयूब, मौलाना नजाकल अली आदि मौजूद रहे।