अनंतनाग। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को एक मजबूत आवाज की जरूरत है जो नई दिल्ली के गलत इरादों के खिलाफ खड़ी हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा के लिए चल रही लड़ाई पीडीपी या एनसी तक सीमित लड़ाई नहीं है बल्कि यह नई दिल्ली को यह समझाने के लिए कि 05 अगस्त, 2019 के बाद लिए गए फैसले अवैध और असंवैधानिक थे। जिसे उलटने की जरूरत है और जम्मू-कश्मीर की आवाज उठाने की लड़ाई है।
अनंतनाग के बिजबिहाडा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि उनका अस्तित्व एक जगह तक सीमित नहीं है। मैं एक जगह तक सीमित नहीं हूं। बिजबिहाडा मेरा गृह नगर है और सिरहामा मेरा घर है। यहां के लोगों ने मुझे बड़ा किया है।